ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/मधुबनी-ख्वाजा फरीदुद्दीन (रुस्तम) पिता – रज़ि अहमद, औंसी नया टोला, बिस्फी विधानसभा, ज़िला मधुबनी निवासी पूर्व से ही युवा जदयू के प्रदेश सचिव एंव बिस्फी विधानसभा के प्रभारी भी है। इनको समाज में किये जा रहे सामाजिक कार्यों को देखते हुए विश्व युवा सशक्तिकरण संघ के राष्टीय संयोजक अनुभव दुवेदी ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस अवसर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है। बधाई देने वालो में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, मधुबनी के युवा जदयू जिला अध्यक्ष संजीव झा, युथ वेलफेयर एसोसिएशन सकरी के शम्स तबरेज़ फरहान, दरभंगा जदयू ज़िला अध्यक्ष सुनील भारती, हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, बिस्फी के पूर्व विधायक हरिभूषण बुचौल ठाकुर, दरभंगा ज़िला जदयू के अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह वक़्फ़ बोर्ड दरभंगा ज़िला के अध्यक्ष हाफिज अबु सहमा, डॉक्टर इरशाद आरज़ू, एंग्लो अरबिक स्कूल के डायरेक्टर इनायत नदवी, जदयू के विकास यादव, शेखर सुमन, मोहम्मद फैसल मनीगाछी प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष, रफी नश्तर, मो हबीब, वार्ड पार्षद रियासत अली, शिगबतुल्लाह उर्फ डब्बू खान, दरभंगा ज़िला मोहर्रम समिति के जनरल सेक्रेटरी रुस्तम कुरैशी, जहाँगीर कुरैशी, हरमैन इंटरनेशनल के तारिक़ रेज़ा उर्फ टिंकू के अलावा और भी बहुत से लोग शामिल है।