ब्यूरो रिपोर्टर पप्पू कुमार गय
गया बोधगया मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत विज्ञान नगर स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल के मुख्य द्वार के पास आज सुबह कुछ अपराधि तत्वों के द्वारा स्कूल बस चालक पर तेजाब फेंक किया घायल
तेजाब से चालक पूरी तरह जख्मी हो गया आनन-फानन में पीड़ित बस चालक को मगध मेडिकल सदर अस्पताल गया भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल डॉक्टर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है
पीड़ित बस चालक नागेंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष पिता अवधेश सिंह ग्राम जेठिएन थाना अतरी जिला गया का रहने वाला बताया जा रहा है वह वर्तमान समय में ग्राम शेखवारा एक निजी अशोक सिंह के मकान में किराए पर रह रहे थे बस चालक नगेंद्र सिंह तकरीबन आठ नौ बरसों से स्कूल में चालक के रूप में कार्यरत थे रोज की भांति आज भी सुबह स्कूल केंपस में बस निकालने के लिए आए थे की दो अज्ञात व्यक्तियों मोटरसाइकिल से आए मोहम्मद जलील जो गार्ड है वर्तमान में उनसे राजगीर जाने की रास्ते की बात की उसके बाद नागेंद्र को नाम बता कर बुलाने के कहा तो गार्ड ने नागेंद्र को बुलाकर लाया उसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बस चालक पर तेजाब छिड़क दिया उसके बाद चेहरे के अलावे शरीर काले पड़ने लगे और बुरी तरह झुलस गया
सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुख्य द्वार की 2 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़ी है घटना की जानकारी मिलने के बाद बोधगया थाना प्रभारी शिव कुमार महतो मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी अबूजर अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी