समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर गाँधी चौक के निकट मोतीपुर कालीस्थान के पास 24 अक्टूबर को आहूत वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर लिये जाने की जानकारी आज तैयारी समिति के उमेश शर्मा, अजित सिंह, रामसागर शर्मा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, कुशेश्वर शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा आदि ने दिया।
पूर्व पहलवान एवं आयोजन समिति के संयोजक उमेश शर्मा ने बताया कि हर साल इस स्थान पर सफलतापूर्वक कुश्ती प्रतियोगिता कराई जाती है। इसमें स्थानीय के अलावे दूर-दूर से पहलवानों के आने की संभावना है। बेहतर जानकारी के लिए मैसेंजर भेजकर पहलवानों को आमंत्रित किया जा रहा है। कुश्ती के पूर्व लाउडस्पीकर प्रचार भी कराने की योजना है। बेहतर प्रतियोगी को पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। शांतिपूर्ण कुश्ती संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवक को भी लगाया जाएगा।
Home
Bihar District तैयारी पूरी, कुश्ती प्रतियोगिता बुधवार को, स्थानीय के अलावे दूर-दूर के पहलवान...